कस्बा की सामाजिक संस्था समर्पण सेवा समिति के बैनरतले 14 वॉं श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ श्री गणेश जी प्रतिमा को बस स्टैण्ड के निकट शहीद पार्क में स्थापित कर किया गया। जिसमें भक्तों ने बडे उत्साह के साथ बढ-चढकर सेवाभाव से सहभाग किया।
शुक्रवार से शुरू हुए श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ आचार्य संजय उपाध्याय, तुषार उपाध्याय, लोकेश गौड, श्रीनाथ पाठक तथा शैलेश शास्त्री द्वारा विधिवत वेदमंत्रोच्चरण के साथ हवन यज्ञ एवं पूजा अर्चना कर महेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा भगवान श्री गणेश की आरती उतारकर किया। तत्पश्चात श्री गणेश भगवान की प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर सायंकालीन फेरी निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आगरा अलीगढ़ रोड स्थित बस स्टैण्ड के सामने शहीदपार्क में स्थापना की गई। रात्रि में भगवान श्री गणेश वंदना, एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें गायक कलाकार द्वारा भगवान गणेश भजनों से भगवान श्री गणेश कां गुणगान किया। जिसे सुन श्रोता भाव विभोर हो झूमने नाचने लगे। संध्याकालीन फेरी के दौरान बैंडबाजों की मधुर ध्वनि से निकल रही श्री गणेश वंदना से माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान मुख्य रूप से सुधीर भारद्वाज, दिवस वाष्र्णेय, बबलेश वाष्र्णेय, अनिल श्रोती, लढोकी, बृजमोहन शर्मा उर्फ बॉबी, उपेंद्र गुप्ता, अनिल कुमार, दिवस वाष्र्णेय, आशू शर्मा, संदीप जादौन आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर अजीतनगर में भगवान श्रीगणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। इससे पूर्व भक्तों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। और विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान को विराजमान कर उनकी आरती उतार कर श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया गया। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चू कौशिक, हरवीर सिंह तोमर, प्रवीण कुमार शर्मा, देवेश कुमार शर्मा, अरविंद तोमर, नीटू ठाकुर, सभासद भानु ठाकुर, गोपाल ठाकुर, सचिन कौशिक, दीपक कौशिक, विपुल भारद्वाज, आशा देवी, नीतू शर्मा, सुधा तोमर, बबली शर्मा, नम्रता तोमर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm