Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 9:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

धूमधाम से निकली श्री लवकुश जयंती शोभायात्र

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 श्री हरिहर प्रभात मण्डल कुशवाह समाज जरैया के सौजन्य से अलीगढ़ राजमार्ग स्थित शनिदेव मन्दिर के निकट पंचवटी बगीची से मर्यादा पुरूषोत्तम राजा रामचंद्र के पुत्र श्री लव-कुश शोभा यात्रा आकर्षक बैण्ड व झांकियों के साथ निकाली गई।
रविवार को इस शोभा यात्रा का उद्घाटन सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर एवं सासंद अनूप प्रधान ने भगवान श्री गणेश और लवकुश के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं पुष्पहार अर्पित करने के बाद आरती उतारकर किया। वहीं श्रीकान्त कुशवाह बिजाहरी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हाथरस प्रेम सिंह कुशवाह, ने श्री राधाकृष्ण आरती उतारी। पुरदिल नगर चेयरमैन हर्षकान्त कुशवाह, प्रेमरघु हॉस्पीटल हाथरस आर. के. सिंह, राधेश्याम बरसै, प्रकाशचन्द्र सैकेट्री, विजेन्द्र सिंह हाथरस, उमेश कातिब, दलवीर सिंह, लालबहादुर, अशोक कुमार, भगवती प्रसाद, समस्त पदाधिकारियो के विधिवत पूजा अर्चना के बाद आरती उतारकर झांकियों को रवाना किया। कार्रक्रम में मुख्यातिथि ने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरूषोत्तम राम कहे जाते हैं उन्होंने समाज में रहकर लोगों को मर्यादा का पाठ पढाया। उन्होंने कहा कि रावण से युद्ध के दौरान जब लक्ष्मण मूर्छित हो गये तो उन्होंने लंका से वैद्य जी को बुलाया और उनके कहने पर श्री हनुमान जी को संजीवनी लाने भेजा। इसका अर्थ यह नहीं है कि भगावन होने के बावजूद वह क्या नहीं कर सकते। वह चमत्कार कर सकते थे, मगर उन्होंने हमें बताय कि मनुष्य का कर्म प्रधान है कर्म करने पर ही सफलता मिलती है। वहीं कार्र लवकुश ने किया अश्वमेघ यज्ञ का घोडा रोककर जो कार्र किया उससे उनको पिता प्राप्ति हुई तथा मर्यादा का पाठ सीखा। शोभायात्रा वेदप्रकाश बगीची से शुरू होकर बस स्टेंण्ड, कमला बाजार, गांधी चैक, अयोध्या चैक, ठंडी सडक, मुहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग होते हुए पुनः वेद प्रकाश की बगीची पहुची जहां शोभायात्रा का औपचारिक समापन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक वेद कुमार, अमर सिंह, रामस्वरुप कुशवाह, नरेश कुमार, योगेश कुमार, संजय कुमार, साहब सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार कुशवाह, भोजराज सिंह, बालकृष्ण आठती, प्रेमपाल सिंह, भीषमपाल सिंह, महेन्द्र सिंह, अन्जू कुशवाह, कन्हैया लाल, कंचन सिंह, ज्ञान सिंह, नन्दकिशोर, धर्मपाल, धर्मपाल ज्वैलर्स, सुरेन्द्र सिंह, विजयपाल सिंह, मुकेश कुमार संतोष कुमार बिजाहरी, डा० दयाशंकर, रामवीर सिंह, सोनू कुशवाह, राकेश कुमार, अतुल कुमार, एस कुमार, सत्यप्रकाश, प्रदीप कुमार, मुन्नालाल, राजकुमार, महेश चन्द्र, गंगाप्रसाद, दिलीप सिंह, राकेश कुमार रुदायन, नरेश कुमार, के. पी. सिंह, आनन्द कुमार, राकेश कुमार बैल्डिंग, हरपाल सिंह, योगेश कुमार पण्डावल, चन्दन सिंह, रूप किशोर बिजाहरी, तोताराम बिजाहरी, श्री मूलचन्द कुशवाह हाथरस, श्री मोहित कुशवाह, श्री नरेन्द्र कुशवाह, दिलीप सिंह, सुशील कुमार, महेश चन्द चम्मी वाले एवं कुशवाह समाज सेवा समिति सासनी समस्त श्री कुशवाह क्षत्रिय समाज सेवा ट्रस्ट सासनी, लवकुश समाज सेवा समिति हाथरस, श्री कुशवाह क्षत्रिय संघ हाथरस एवं समस्त कुशवाह समाज के सदस्यगण उपस्थित रहें। कार्रक्रम की अध्यक्षता श्री मेघ सिंह कुशवाह ने की एवं संचालन राजकुमार कुशवाह बिजाहरी ने किया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर