Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 8:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

धूमधाम से निकली शिव यात्राःफहराया शिवध्वज

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


सिकंद्राराऊ-4 मार्च। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में कस्बा के मौहल्ला बगिया बारहसैनी स्थित शक्ति धाम केंद्र पर सोमवार को शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शक्ति धाम केंद्र की व्यवस्थापक नैना दीदी, ब्रह्मा कुमार सुनील भाई द्वारा शांति का प्रतीक शिव ध्वज फहराया गया। तदुपरांत देवों के देव महादेव आशुतोष सदा शिव का बहुत ही सुंदर रथ सजाया गया। जिसमें बहुत ही आकर्षित फूल मालाओं से सुसज्जित शिवलिंग की पूजा अर्चना ब्रह्माकुमारी शांता बहन द्वारा की गई और कस्बा में शिव यात्रा निकाली गई। ब्रह्माकुमारी शांता बहन ने शिवलिंग की झांकी का महत्व समझाते हुए कहा कि आज हमें अपने दुव्र्यवसन विषय, विकारों को आदि सृष्टि पालक शिवजी को समर्पित कर नेक बनो, अनेक बनो, राज योगी बनो, गीता ज्ञान को धारण करो, आध्यात्मिक सत्संग द्वारा जो आत्म शांति मिलती है। आज पूरे विश्व में ब्रह्माकुमारी राजयोग आश्रमों के द्वारा घर घर में शांति का संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान शिव यात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा कस्बा के विभिन्न मार्गों से होती हुई गुजरी। कस्बा भ्रमण के बाद यात्रा का समापन राधा नगर स्थित ब्रह्माकुमारी धाम पर पहुंचकर हुआ।
इस मौके पर सुनील शर्मा, चेतन शर्मा, अरुण कुमार सिंह, राजेंद्र, प्रबल शर्मा, सोनू, ममता, रूबी, नीलम शर्मा, राजकुमार्र, हिमांशु कुमार, कुलदीप कुमार, शशि बाला, रजनी आदि उपस्थित रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर