Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

धूमधाम से निकला दाऊजी बाबा का डोला शोभायात्रा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सीआईडी अखाडा के बैनरतले कस्बा के मुहल्ला दाऊजी महाराज स्थित श्री दाऊ बाबा मंदिर से दाऊजी बाबा की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसका नगर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जोशीला स्वागत किया। शोभायात्रा का शुभारभ सीआईडी अखाडा के कालू पंडित ने दाऊजी महाराज की आरती करके किया।
शोभायात्रा में श्री दाऊ बाबा का मनमोहक डोला बैंडबाजों की मधुर ध्वनि के साथ निकाला गया। यह डोला श्री दाऊजती महाराज मंदिर परिसर से शुरू होकर मुहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क, सेंट्रल बैंक, शहीद पार्क, पुरानी सब्जी मंडी स्थित बडे हनुमान जी मंदिर से पुनः शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चैक, अयोध्या चैक, ठंडी सडक होते हुए पुनः श्री दाऊ जी मंदिर पंहुंचा जहां डोला विश्राम किया गया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। शाति व्यवस्था की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी श्याम सिंह, कस्बा चैकी इचार्ज राजेश सरोज मय फोर्स के शोभायात्रा में मौजूद रहे। डोला शोभायात्रा में मुख्य रूप से श्री नाथ पाठक, मोहन गुरु, रोहित पाठक, दिलीप अग्रवाल, लवली अग्रवाल, सौरव जैन, गौरव दीक्षित, लोकेश शर्मा, प्रशान्त दीक्षित उर्फ छोटू पंडित, आदित्य वार्ष्णेय उर्फ मनी, धीरज सोनी, अमन श्रोती, प्रशांत शर्मा, नरेंद्र वार्ष्णेय, राजीव महेश्वरी, मुकेश श्रोती, अनंत दीक्षित, रजत जैन, दिव्यम जैन, हर्षल जैन, चिराग शर्मा आदि मौजूद थे।

 

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर