प्यार, आस्था, पवित्रता और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया गया। भाई और बहन के पवित्र रिश्ते की डोर को और मजबूत करने के लिए बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र (राखी) बांधी तो भाइयों ने भी बहन को रक्षा का वचन दिया। हर तरफ रक्षाबंधन का उत्साह झलका
भाइयों ने बहनों को दक्षिणा और आकर्षक उपहार देकर भी प्रसन्न किया। बहनों ने राखी की थाली सजाईं जिसमें रोली, कुमकुम, अक्षत, दीपक और राखी रखकर भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में राखी बांधते हुए भाई की आरती उतारीं, एवं मिठाई खिलाकर अपनी सुरक्षा और सम्मान की कामना की। भाइयों ने उनको रक्षा का वचन व उपहार दिए।