Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 5:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

डीएम और विधायक ने किया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गौपूजन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गौ के दर्शन, पूजन, नमस्कार, परिक्रमा, गाय को सहलाने, गौग्रास देने तथा जल पिलाने आदि सेवा के द्वारा मनुष्य दुर्लभ सिद्धियाँ प्राप्त होती है। गाय के शरीर में सभी देवी-देवता, ऋषि मुनि, गंगा आदि सभी नदियाँ तथा तीर्थ निवास करते है। इसीलिये गौसेवा से सभी की सेवा का फल मिल जाता है। 
सोमवार को यह बातें शासन के निर्देशानुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व पर आगरा अलीगढ रोड स्थित पराग डेयरी में बनी अस्थाई गौशाला में गौपूजन करते हुए सदर विधायक श्रीमती अंजुल माहौर एवं डीएम आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से प्रकट किए। गौपूजन के दौरान ब्लाक प्रमुख मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, डीपीओ मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओपी गौसेवक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा गौ पूजन किया गया। आचार्य पंकज दत्त शर्मा के द्वारा गौ पूजन कराया । पूजन के उपरान्त विधायका ने सासनी के आठ कुपोषित परिवारों के लभार्थियों को दूधारू गौवंश वितरण किये गये। विधायका ने निर्देश दिये कि गौवशों को परिवार के सदस्यों की तरह रखो उनको किसी भी स्थिति में न छोडा जाये। गौवंश संरक्षण एवं सर्वधन समिति के खाते के क्यूआर कोड प्रसारित किया गया। जिसमें डीएम ने सर्वप्रथम दान देकर उपस्थित समस्त गौवंश प्रेमी एवं अन्य समस्त अधिकारियों को दान देने हेतु प्रेरित किया। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सासनी द्वारा भी खाते मे स्वेच्छानुसार दान दिया गया।
sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर