Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 8:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

गौ रक्षकों ने एक गोवंश को उपचार के लिए भेजा बरसाने

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गौ रक्षकों ने एक गोवंश को उपचार के लिए बरसाने भेज दिया। जिससे उसका सही उपचार हो सके।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार सासनी-इगलास मार्ग पर काफी दिनों से एक गौवंश घूम रहा था जिसके शरीर में कैंसर नुमा एक जख्म हो गया था। बताते है दिन-व दिन उसकी हालत बिगडती जा रही थी। गोवंश की हालात ज्यादा खराब होते देख देर रात्रि विकास खंड के पशु चिकित्सक ने काफी उपचार कया मगर गोवंश को कोई लाभ नहीं हुआ तो उसके शरीर से रक्त भी बहने लगा इसकी सूचना जब पशु प्रेमी गौपुत्र कृष्ण गोपाल शास्त्री को दी गईं। तो शास्त्री ने गौसेवक दिव्यांश शर्मा के सहयोग से गौवंश को एक अच्छे उपचार एवं देख रेख हेतु माताजी गौशाला बरसाने भिजवा दिया। जिससे गोवंश का योग्य चिकित्सकों द्वारा सही उपचार हो सके और गोवंश की जान बच सके। इस मौके पर धीरज सोनी, विशाल उपाध्याय, विनोद शर्मा, एवं अन्य लोगो का काफी योगदान रहा।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर