रंगभरनी एकादशी के उपलक्ष में कस्बा के पीपलवाली गली स्थित गंगा मंदिर में होली महोत्सव का अयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्हे बच्चों ने राधाकृष्ण की पोषाक धारणकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्रक्रम प्रस्तुत किए।
बुधवार को अयोजित कार्रक्रम में छोटे छोटे बच्चों द्वारा राधा कृष्ण स्वरूप बनकर नृत्य एवं ब्रज होली गीत गाए। वहीं महिलाओं द्वारा ब्रज होली भजनों से माहौल वृंदावनमय कर दिया। बच्चों एवं बडों द्वारा एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेली गई । कार्रक्रम में बच्चों को उपहार दिए गए एवं प्रसादी वितरण की गई। गंगा कीर्तन मंडल के सदस्य सभासद श्रीमती नीता गुप्ता ने कहा कि होली ही ऐसा पर्व है जो बिना किसी खर्च के पूर्ण उत्साह और उल्लास से मनाया जा सकता है। यह पकवानों का भी पर्व है। होली प्रेम-प्रतीति का, एकता और भाई-चारे का, मानवता, सौहार्द और अपनेपन का पर्व है। होली पर सभी भेदभाव भुलाकर, गले मिल कर प्रेम बांटना चाहिए। दूसरे की भावना का ध्यान रख कर थोड़ा सा रंग लगाने से घर-परिवार और समाज में शांति और सोहार्द बना रहता है। जिसमें हमें अपने मतभेदों को भू श्रीमती सीमा मिश्रा, श्रीमती मधु शर्मा, श्रीमती रमा वाष्र्णेय, श्रमती सरोज सिंह, श्रीमती श्वेता सिंह, श्रीमती शिखा चैधरी, श्रीमती नीतू गुप्ता, श्रीमती अनीता, श्रीमती दिव्या, श्रीमती संध्या, श्रीमती नीलम गुप्ता, श्रीमती शानवी गुप्ता, अन्नू ,राधिका, सर्वेश ,चंचल आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
गंगा मंदिर में रंग भरनी एकादशी पर मनाया होली महोत्सव
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email