Explore

Search
Close this search box.

Search

November 13, 2024 8:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

खरदूषण और त्रिसरा बध के बाद रावण ने किया सीता हरण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कस्बा में आदर्श श्री रामलीला एवं श्री कृष्ण लीला मंडल द्वारा पवन देव व्यास के निर्देशन में बडे ही उत्सााह एवं धूमधाम से चल रहे श्रीरामलीला महोत्ससव के दौरान प्रतिदिन रात्रि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीलाओं विशाल मंच पर मंचन किया मंचन किया जा रहा है।
शनिवार को श्री रामलीला मंचन में श्री राम-सीता और लक्ष्मण वनवास के दौरान पंचवटी में कुटिया बनाकर निवास करते हैं। राक्षसी शूर्पणखा जब लक्ष्मण के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखती है तो वे इंकार कर देते हैं। बौखलाई राक्षसी जब सीता से अपशब्द बोलते हुए आक्रमण का प्रयास करती है तो लक्ष्मण उसकी नाक काट देते हैं। शूर्पणखा जब ये बात खर और दूषण को बताती है तो वे सेना लेकर युद्ध के लिए पहुंचते हैं। जहां श्रीराम के हाथों दोनों मारे जाते हैं। इसके बाद रावण मामा मारीच के साथ मिलकर सीता हरण का षड्यंत्र रचता है। राक्षस मारीच सोने का हिरण बनकर कुटिया के पास जाता है। सीता की जिद्द के चलते राम उस हिरण को पकड़ने के लिए जाते हैं, और वे लक्ष्मण को सुरक्षा के लिए छोड़कर जाते हैं। उधर जब राम के हाथों मारीच का वध होता है तो वह लक्ष्मण बचाओ की आवाज निकालता है। सीता ये आवाज सुनकर घबरा जाती हैं और लक्ष्मण को राम की रक्षा के लिए भेजती हैं। लक्ष्मण जाने से पहले एक रेखा खींचकर जाते हैं और सीता को इसे पार करने से मना करते हैं। इसी बीच साधू वेष बनाकर रावण भिक्षा मांगने पहुंचता है। जब रेखा के अंदर से सीता उसे भिक्षा देती है तो वह रेखा से बाहर आकर ही भिक्षा लेने की बात कहता है। जैसे ही सीता रेखा को लांघती है रावण उनका हरण कर लेता है। श्री रामलीला मंचन के दौरान व्यास पवनदेव, आचार्य पं. अशोक कुमार शर्मा, उपाचार्य पं. संजय शर्मा, सहआचार्य पं. शैलेश शर्मा, लीलाधर शर्मा, क्रमल कुमार वाष्र्णेय, पंडित प्रकाश चंद शर्मा, डॉक्टर लोकेश शर्मा, लीलाधर शर्मा, रामनिवास शर्मा, जयप्रकाश महेश्वरी, महिपाल सिंह, सुधीर अग्रवाल, सुनील वार्ष्णेय, प्रदीप गुप्ता, निर्देश वार्ष्णेय, बृजेश कुमार शर्मा, प्रमोद गर्ग, आदि मौजूद थे। सुरक्षा की कमान प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह मयफोर्स के संभाले हुए थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर