Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 7:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

किरोड़गंज में झूले राधारानी मनाई हरियाली अमावस

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यू ंतो सावन का महीना सिर्फ भोलेनाथ भगवान शिव ही नहीं बल्कि भगवान श्रीकृष्ण का भी सबसे प्रिय महीना माना जाता है। इसमें वे सखी-सहेलियों के साथ झूला झूलते हैं। आज भी यह परंपरा ब्रज के मंदिरों में चली आ रही है। यहां ठाकुरजी के श्री विग्रह को झूला झुलाया जाता है। इस उत्सव को हिंडोला कहा जाता है।
यह बातें सासनी के किरोड़गंज में हरियाली अमावस पर आयोजित श्री राधारानी झूलन महोत्सव के दौरान आचार्य खगेन्द्र शास्त्री ने बताई उन्होंने बताया कि ब्रज में साल में केवल एक बार होने वाली इन मनमोहक झलकियों को देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है। उन्होंने कहा कि ब्रजक्षेत्र के सभी मंदिरों में ठाकुरजी हरियाली घटा के बीच झूले में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। देश के अन्य हिस्सों में भी भगवान कृष्ण को झूला झूलाने की परंपरा है। इस बार भी भक्तों ने श्रद्धा की डोर से देर रात तकश्री राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया। राधारानी का भक्तों ने शृंगारकर पालकी में बैठाकर झूले में विराजमान किया। शाम को सैंकड़ों श्रद्धालु किरोड़ीगंज पहुंचे। श्री राधारानी और कृष्ण जय-जयकार एवं श्रावण भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भजनों पर महिला श्रद्धालु जमकर थिरकीं देर शाम प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर अजय वाष्र्णेय, हिमांशु वाष्र्णेय, विनोद लाला, कालू पंडित, प्रवीण सराफ, कुलदीप गुप्ता, बाके लाल, रिषभ सोनी माहेश्वरी, बबलू वाष्र्णेय, प्रदीप वाष्र्णेय, प्रवीण, लकी, हिमांशु पंडित, पंकज अग्रवाल, गौरव गुप्ता, प्रदीप आदि मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर