Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 8:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कपिल मुनि गौशाला, में विश्व हिंदू परिषद ने किया स्वागत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पुत्र का दायित्व है कि वो माता-पिता की सेवा करें जो माता -पिता की सेवा नहीं करते उनको भी आगे जीवन की कठिन घड़ी से गुजरना पड़ सकता है। स्वदेश जी महाराज राजघाट ने बताया की पितरों के नाम से जो भी तर्पण आदि किया जाता है वह दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके जल अर्पित करें।
सोमवार को यह बातें हासिमपुर निकट मांगलायतन मंदिर में पितृपक्ष में कपिल षष्टी में हजारों संतो द्वारा श्री मंगला नंदपुरी महाराज के निर्देशन में किये गये तर्पण कार्यक्रम में गोपेश्वर चैतन्य महाराज जगद्गुरु दाऊजी ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष में रोजाना गीता का पाठ जरूर करें। साथ ही इस बात का ख्याल रखें की आप श्राद्ध करने के लिए किसी से कर्ज आदि न लें। अपने सामर्थ के अनुसार, ही श्राद्ध करें। अलग-अलग शहरों से आए संतो को प्रसादी तथा अंगवस्त्र वितरण किए गये। कार्रक्रम में विश्व हिंदू परिषद सासनी प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमित भार्गव, प्रखंड मंत्री डॉ विकास सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, प्रखंड उप मंत्री जगदीश शर्मा शैलेश शर्मा ने श्री मंगलानंद पुरी महाराज को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर