सोमवार को मनाए जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार को लेकर एसबीएस यूनियन पब्लिक स्कूल में बडे ही हर्षोल्लास से मनाया गया। राधाकृष्ण की वेशभूषा में बच्चे स्कूल पहुंचे और फैंसी ड्रेस, नृत्य नाटक, और संगीत की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बच्चों ने श्रीकृष्ण के बाल रूप की झांकियां भी सजाई। राधा कृष्ण, गोपियां और ग्वाल वाल की वेशभूषा में सजे बच्चों ने शिक्षकों का मन भी मोह लिया।
शनिवार को प्रधानाचार्य ने कार्रक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्रमुख हिन्दू त्योहारों में से एक है और पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने बुराई पर जीत के लिए जन्म लिया। इसी उपलक्ष्य में आज यह कार्रक्रम आयोजित किया जा रहा है। नन्हे मुन्हों ने छात्रों ने कृष्ण भजन और नृत्य द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं राधा कृष्ण की छवि ने सबका मन मोह लिया। बच्चों ने बाल कृष्ण तस्वीर बनाकर बोर्ड सजाये। कक्षा तीन, चार और पांच के बच्चों ने बाल कृष्ण आर्ट और पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कक्षा आठ के बच्चों ने माखन मटकी को सजाया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ0 विकास सिंह ने पुरस्कार दिए तथा स्कूल के सभी बच्चों को प्रसाद वितरित कराया गया। कार्यक्रम में शिखा वर्मा, गीतम सिंह, चारु वार्ष्णेय, वर्षा शर्मा आदि अध्यापक उपस्थित थे। वहीं प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को आर्शीवाद देते हुए और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
एसबीएस यूनियन स्कूल में रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email