Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 1:00 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

अधिकारी कर रहे उद्योगों को उजाड़ने का कार्य – अधिवक्ता एसोसिएशन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-28 मई। जिला कर अधिवक्ता एसोशियेशन की नवग्रह मंदिर के पीछे श्री रामेश्वर धाम बगीची पर बैठक में अधिवक्ताओं की समस्याओं पर विचार किया गया तथा विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर चिंता प्रकट की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र कर अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल स्थानीय अधिकारियों से मिलेगा और जी.एस. टीे मे व्याप्त विसंगतियों एवं खामियों से अवगत कराते हुये वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन देगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुये एसो. के अध्यक्ष आर.पी अग्रवाल एड. ने कहा कि डी.आर. सी.01के नोटिसों में वाद की सुनवाईं हेतु तारीख नियत की जाए। व्याज की दर को 18 से 12 प्रतिशत किया जाये। जबकि एसो. के सचिव पीयूष गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि जहाँ केन्द्र व प्रदेश सरकार उद्योग धंधांे को बढ़ाने के लिये लाखों करोडों रूपये प्रचार प्रसार में लगा रही है। वहीं स्थानीय अधिकारी नये रजिस्ट्रेशनांे कों महीनों तक बिलम्बित रखते हुए उस पर आपत्ति लगाकर उद्योगों कों उजाड़ने का काम कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि राज्य कर विभाग मंे फर्म को बन्द करना भी टेडी खीर जैसा हों गया है। फर्म बंद करने हेतु पोर्टल पर दिए आवेदनों कों बैरिफाई नहीं किया जा रहा। बल्कि उसमें नोटिस जारी कर उसे भी पेचिंदा बनाया जा रहा है। फर्म बन्द के प्रार्थना पत्रांे कों यदि अधिकारी बेरिफाई कर देगा तभी व्यापारी अधिवक्ता इससे सम्बंधित फार्म 10 भर सकेगा।
बैठक में बार एसोसिएशन का सोसायईटी रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण कराने एवं अधिवक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों से मिलने का निर्णय सर्वसम्मत्ति से लिया गया।
बैठक में सर्वश्री राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एड., प्रदीप अग्रवाल एड., प्रवीन बंसल एड., कपिल शर्मा एड., अतुल जैन एड, तुषार अग्रवाल एड., विकास अग्रवाल एड., संदीप कुमार गोयल एड., दीपक अग्रवाल एड., पवन वाष्र्णेय एड. आदि अधिवक्ता उपस्थित थे । बैठक का संचालन सचिव पीयूष गुप्ता एड. ने किया। अधिवक्ता साथियों का आभार प्रवीन बसंल एड. द्वारा प्रकट किया गया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर