गांव समामई में शनिवार की देर रात घर में घुसे बदमाशों के मंसूबों पर गृहस्वामी और अन्य परिजनों ने पानी फेर दिया अपने को परिजनों की गिरफ्त में आया देख बदामशों ने परिजनों पर हमला बोलकर घायल कर दिया। वहीं परिवार के युवक द्वारा घायल होने पर हिम्मत का परिचय देते हुए एक अरोपी को पकड लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव समामई में बबलू पुत्र विशम्बर सिंह के घर में खतरनाक इरादे से घुस गये। इसी बीच परिवार के एक युवक को सोते वक्त प्यास लगी तो उसकी आंख खुल गई। जब युवक ने घर में खटपट की आवाज सुनी तो उसने आवाज लगाई। तभी घर में घुसे अरोपी सचेत हो गये और बबलू को पीटकर घायल कर दिया। घटना के चलते घर में मची चीख पुकार सुनकर पड़ौसी और अन्य ग्रामीण एकत्र हो गये। यह देख हमलावर भाग जाने में कामयाब हो गये। वहीं घायल अपनी हिम्मत और बहादुरी का परिचय देते हुए भाग रहे एक अरोपी को पकड लिया । उधर सूचना मिलने पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंच गई। पकडे गये युवक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। घायलों का उपचार सीएचसी में कराया गया हैं वहीं पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। फिलहाल पुलिस तहरीर के अधार पर मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm