Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 10:56 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

संगीतकार डा. लक्ष्मीनारायण गर्ग का स्मरण कर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-30 अप्रैल। विख्यात संगीतकार, वादक, निदेशक, आयुर्वेद शास्त्री एवं 150 से अधिक संगीत विषयक पुस्तकों के लेखक व संपादक, पिछले 89 वर्षों से अनवरत प्रकाशित हो रही मासिक पत्रिका संगीत के पूर्व संपादक और विश्व विख्यात हास्य व्यंग्य कवि पदमश्री काका हाथरसी के सुपुत्र डॉ. लक्ष्मी नारायण गर्ग की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके संस्थान संगीत कार्यालय पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर संगीत कार्यालय के प्रबंधक शरण गोपाल ने स्वर्गीय डॉ. लक्ष्मीनारायण गर्ग के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया और उन्होंने कहा कि बाबूजी कार्यालय में कार्य करने वाले हर व्यक्ति को अपने परिवार का ही सदस्य समझते थे। सभी के साथ उनका व्यवहार सरल तथा स्नेह पूर्ण होता था। कार्यक्रम में पुष्प अर्पित करते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वह बेहद गुणवान तथा सदा प्रसन्न रहने वाले व्यक्ति थे। उनके साथ वार्तालाप करने पर एक सुखद अनुभव होता था और वह सभी को एक शिक्षक की भाँति जीवन के पाठ सिखाते थे।
इस मौके पर कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उनसे संबंधित तमाम संस्मरण भी सुनाएं। इस दौरान सुधीर कुमार, दिलीप कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर