हाथरस-17 सितंबर।शहर के प्रमुख ट्रांसपोर्ट कारोबारी स्वर्गीय सुभाषचंद्र शर्मा की धर्मपत्नी एवं युवा उद्यमी व समाजसेवी स्वर्गीय अनुरोध शर्मा एंव ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा की माताश्री श्रीमती सरिता शर्मा का बीती देर रात्रि को निधन हो जाने से पूरे परिवार पर भारी गमों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरा परिवार भारी शोक में है तथा उनके निधन की सूचना पाकर उनके आवास पर शोक प्रकट करने वालों का जहां भारी तांता लग गया।वहीं परिवार की मुखिया माताश्री के चले जाने से परिवार भारी दुख व गम में डूबा हुआ है।। शहर के प्रमुख ट्रांसपोर्ट कारोबारी रहे स्वर्गीय सुभाष चंद्र शर्मा की धर्मपत्नी एवं युवा उद्यमी व समाजसेवी रहे स्वर्गीय अनुरोध शर्मा तथा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा की माताश्री श्रीमती सरिता शर्मा को गत दिनों दर्द की शिकायत होने एवं अचानक हार्ट अटैक आने पर उन्हें उपचार हेतु मथुरा ले जाया गया। जहां पर उन्हें बेहतर उपचार दिलाते हुए उनके हार्ट का ऑपरेशन कर चिकित्सकों द्वारा स्टंट भी डाला गया और वह उसके बाद स्वास्थ्य लाभ कर रही थीं।लेकिन अचानक बीती रात्रि को उनका निधन हो जाने से परिवार में भारी कोहराम मच गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है तथा पूरा परिवार भारी शोक एवं सदमें है।।। स्वर्गीय श्रीमती सरिता शर्मा करीब 70 वर्ष की थी और वह बेहद मृदुभाषी, सरल, धार्मिक व्यक्तित्व की धनी थीं। तथा उनके निधन के उपरांत उनके पार्थिव शव को परिजनों द्वारा देर रात अपने निवास आवास विकास कॉलोनी पर लाया गया। जहां पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया और आज दोपहर को उनकी अंतिम शवयात्रा निकाली गई और उनका अंतिम दाह संस्कार मथुरा में यमुना जी घाट पर किया गया। जहां पर उन्हें मुखाग्नि उनके पुत्र दीपक शर्मा द्वारा दी गई। स्वर्गीय श्रीमती सरिता शर्मा अपने पीछे अपने पुत्र दीपक शर्मा, पुत्रवधुओं, पुत्री, पौत्र, पौत्रियों सहित पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई हैं।स्वर्गीय श्रीमती सरिता शर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के नेता एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी/ जिलाध्यक्ष नवजोत शर्मा की ताईश्री थीं।। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्रीमती सरिता शर्मा के परिवार पर इस समय भारी दुखों का पहाड़ टूटा पड़ा है और सबसे पहले उनके पति का निधन हो जाने के बाद लगभग 1 वर्ष पूर्व उनके ज्येष्ठ पुत्र अनुरोध शर्मा एवं देवर ट्रांसपोर्टर नेता किशनलाल शर्मा का निधन हो जाने से पूरा परिवार भारी शोक एवं सदमे में है।। स्वर्गीय श्रीमती सरिता शर्मा के निधन पर दैनिक लालसा परिवार ने भी भारी शोक एवं संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को शांति व शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण कराने की प्रार्थना की है।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
ट्रांसपोर्टर अनुरोध शर्मा व दीपक शर्मा की माताश्री के आकस्मिक निधन से परिवार में भारी शोक
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email