Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 7:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

कोलकाता की घटना पर डा. और फार्मासिस्टों ने किया कैंडलमार्च

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सीएचसी सासनी में डॉक्टरों, फार्मासिस्टों और नर्सों ने कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई जघन्य बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में शनिवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कीं।
शनिवार को पीएमएसए( प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ) के आह्वान पर शनिवार की शाम दर्जनों डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने ओपीडी बंद कर पैदल मार्च निकाला, ओपीडी के बंद होने से रेगुलर मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सीएचसी में इमरजेंसी सेवाएं चालू रहीं। पैदल मार्च के दौरान डॉक्टरों और नर्सों ने हाथों में मोमबत्तियां और बैनर लेकर अस्पताल परिसर से बस स्टेंण्ड तथा शहीद पार्क तक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। न्याय दो, दोषियों को फांसी दो जैसे नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन में सीएचसी के वरिष्ठ और जूनियर डॉक्टरों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ, ऐंबुलेंस स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि कोलकाता की घटना ने पूरे चिकित्सा जगत को झकझोर कर रख दिया ह। उन्होंने इस तरह की घटनाओं को रोकने, स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की। नर्सों ने भी अपनी चिंताओं को व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक इस मामले में दोषियों को फांसी की सजा नहीं दी जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। पैदल मार्च और कैंडल मार्च के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक महिला डॉक्टर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और न्याय के लिए एकजुट होने का संकल्प लेकर राज्य और केंद्र सरकार से इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की। इस प्रदर्शन के दौरान एमओ डा. अनंत कुमार, फार्मासिस्ट अनिल जैसवाल, चंद्रभान सिंह, यतेन्द्र खरे, एसआईएन शिखा, परवेश, मोहित, सचिन, सीचत, लक्क्षी, डा. रूचि कमल, एवं अन्य हॉस्पिटल स्टाफ सक्रिय रहे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर