हाथरस-28 फरवरी। मुख्य जिला चिकित्साधिकारी डा.मंजीत सिंह द्वारा आज सादाबाद क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
सीएमओ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादाबाद के निरीक्षण के समय साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। उपस्थिति रजिस्टर चैक किया गया। रजिस्टर के अनुसार डा. दानवीर सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी, डा.सुमित चिकित्साधिकारी, राघवेन्द्र कुमार फार्मासिस्ट एवं अन्य उपस्थित मिले। भावना वर्मा स्टाफ नर्स, डा. गौरव प्रताप चिकित्साधिकारी, श्रीमती उर्मिला वर्मा लिपिक निरीक्षण के दौरान एवं डा. निशांत गर्ग चिकित्साधिकारी 26 से आज तक अनुपस्थित मिले।
आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत छुटे हुये लाभार्थी की सूची के सम्बन्ध में डा. दानवीर सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं जगन्नाश शर्मा-बीपीएम के साथ समीक्षा बैठक की गई। उनके द्वारा बताया गया कि क्लस्टर अनुसार 1676 के लक्ष्य के सापेक्ष 1302 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्हें शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। स्टाफ को उनके द्वारा की गई समीक्षा बैठक का अलग से रजिस्टर बनाने हेतु आदेशित किया गया। आशा मीटिंग क्लस्टर रजिस्टर देखा गया। पूर्व की अंतिम समीक्षा मीटिंग 60 आशाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जगन्नाथ शर्मा बीपीएम द्वारा किये गये कार्यों में सुधार किये जाने हेतु उन्हें चेतावनी दी गई।
उपस्थित स्टाफ से मुवमेंट एवं आकस्मिक रजिस्टर मांगा गया। मुवमेंटर रजिस्टर की स्थिति असंतोषजनक थी एवं केन्द्र पर आकस्मिक रजिस्टर नहीं बनाया गया था। स्टाफ को केन्द्र पर आकस्मिक एवं मुवमेंट रजिस्टर सही तरह से बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
एचआईवी कक्ष में कांउसलर संजय एवं एलटी उपस्थित मिले। प्रतिदिन आने वाले एचआईवी के जांच सैम्पल के बारे में जानकारी करने पर स्टाफ द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन लगभग 25-30 एवं आज 2 सैम्पल प्राप्त हो चुके हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामु.स्वा.केन्द्र सादाबाद को केन्द्र पर आयुष्मान योजना के लाभार्थी हेतु 10 शैय्या का आयुष्मान वार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
सीएमओ द्वारा एनबीएसयू कक्ष का निरीक्षण के समय श्रीमती पिंकी स्टाफ नर्स एवं अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। आॅपरेशनल डिलीवरी वाले मरीजों से केन्द्र पर होने वाली किसी भी असुविधा के बारे में जानकारी की गई तो स्थिति संतोषजनक मिली। भावना वर्मा स्टाफ नर्स, डा. गौरव प्रताप चिकित्साधिकारी, श्रीमती उर्मिला वर्मा लिपिक का निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित होने के कारण आज के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई एवं डा. निशांत गर्ग चिकित्साधिकारी के 26 फरवरी से आज तक वेतन आहरण पर रोक लगाई गई।
सीएमओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहपऊ पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव गुप्ता के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य का निरीक्षण किया गया। डा. साहब सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी, डा. पूजा कपूर डेन्टल सर्जन, डा. संजीव कुमार चिकित्साधिकारी, डा. हूमा चिकित्साधिकारी, हेमप्रकाश शर्मा बीपीएम एवं अन्य चिकित्साधिकारी कर्मचारी उपस्थित मिले। श्रीमती पूजा स्टाफ नर्स विगत माह से अनुपस्थित हैं। डा. हूमा चिकित्साधिकारी के कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय तक उनके द्वारा कुल 16 ओपीडी की जा चुकी थीं। प्रतिदिन होने वाली ओपीडी के बारे में जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिन महिला ओपीडी लगभग 40-45 हो जाती हैं। डोट्स कक्ष में एलटी शिवकांत पचैरी उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय तक 10 सेम्पल जांच हेतु लिये जा चुके थे एवं प्रतिदिन 50-55 सेम्पल जांच हेतु लिये जाते हैं। सुशील कुमार फार्मासिस्ट एवं नीरज सिंह स्टाफ नर्स से केन्द्र पर लगने वाले एआरवी इजैंक्शन के बारे में जानकारी की गई। उनके द्वारा बताया गया कि आज 12 ए.आर.वी. टीके एवं प्रतिदिन लगभग 50-55 टीके लगाये जाते हैं।
प्रभारी चिकित्साधिकारी को टी.बी. की जांच हेतु सैम्पल बढ़ाने के निर्देश दिये गये। कोल्ड चेन कक्ष का निरीक्षण के समय आई.ओ. भूरी सिंह उपस्थित मिले। ब्लाक में होने वाले टीकाकरण सत्रों के बारे में जानकारी की गई। उनके द्वारा बताया गया कि आज 8 सत्र संचालित हैं। अन्य स्थिति संतोषजनक मिली। केन्द्र पर नवजात बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी की गई एवं सम्बन्धित कर्मचारी नीलेश कुमार डी.ई.ओ. को निर्देशित किया गया कि जन्म मुत्यु पोर्टल पर नवजात बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र हेतु कोई भी आवेदन लम्बित न रहे। समीक्षा करने पर ज्ञात हुआ कि एन.सी.डी. की स्क्रीनिंग शून्य है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. साहब सिंह से सी.एच.ओ. एवं आशा के माध्यम से एन.सी.डी. की स्क्रीनिंग करावाने हेतु निर्देशित किया गया।
सीएमओ एवं डा.राजीव गुप्ता अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उपस्थित संगिनी की कार्यों की प्रगति हेतु समीक्षा बैठक की गई। संगिनियों को निर्देशित किया गया कि वह प्रतिदिन लगभग 1000-1500 आभा आईडी का लक्ष्य प्राप्त करें। समीक्षा करने पर संज्ञान में आया कि संगिनी श्रीमती मिथलेश शर्मा को आभा आई.डी. बनाने के सम्बन्ध में प्रर्याप्त जानकारी नहीं है। बीपीएम हेमप्रकाश शर्मा को समस्त संगिनियों को आभा आईडी का पुनः प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया।
सीएमओ द्वारा श्रीमती पूजा स्टाफ नर्स के अनुपस्थित होने के कारण माह फरवरी के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी को उक्त के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर समस्त योजनाओं को प्रचार-प्रसार एवं वाॅल पेंन्टिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm
सीएमओ ने सादाबाद-सहपऊ स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षणःकई मिले गैर हाजिर: वेतन रोका
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email