Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 9:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस ने कोतवाली चैराहे से हटवाया अतिक्रमणःचेतावनी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


सासनी-4 मार्च। आठ मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जहां लोगों में भारी उत्साह है वहीं प्रशासन और पुलिस भी पूरी तरह से त्यौहार पर लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो इसे लेकर मुस्तैद है। महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए कांवड लाने वाले कांवडियों को कोई परेशानी न हो तथा शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए पुलिस ने कोतवाली चैराहे पर अतिक्रमण हटवाया। सड़कों पर खड़े वाहनों तथा अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी। इस दौरान दुकानदारों व पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली।
कोतवाली चैराहे और उसके आस-पास में हो रहे अतिक्रमण व जाम की समस्या को समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी ने मय पुलिस बल के साथ कोतवाली चैराहा पर सड़क के किनारे किए गए अवैध कब्जे को हटवाया। दुकानदारों से लेकर ठेला पटरी संचालकों को फटकार लगाई गई। इस दौरान पुलिस व लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। लेकिन पुलिस के सख्त रूख के आगे अतिक्रमणकारियों की एक न चली। पुलिसकर्मियों को देखकर विरोध करने वाले शांत हो गए। अभियान के दौरान लोगों में अफरा-तफरी मची रही। एसएचओ अरविंद राठी ने बताया कि कोतवाली चैराहे पर हो रहे अतिक्रमण को हटवा दिया है। यदि फिर से कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान शीघ्र ही चलाया जाएगा। शहर में किसी भी हाल में अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर