व्यापारियों से हुई नोकझोंकःदुकानदारों व राहगीरों की लगी भीड़
हाथरस-4 अक्टूबर। शहर में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कई बाजारों में छापामार कार्यवाही की और खाद्य पदार्थ की वस्तुओं के नमूने लिए गये। टीम की इस कार्यवाही से वहां पर व्यापारी एकत्रित हो गए और बाजार में हंगामा भी हो गया। इधर खाद्य विभाग टीम की कार्यवाही को लेकर कुछ व्यापारियों में खलबली भी देखी गई और वह व्यापारी अपनी दुकानों को बंद कर वहां से गायब हो गए।
इस समय नवरात्र का पर्व चल रहा है और आगे आने वाले विभिन्न त्योहार रामनवमी, दशहरा, करवा चैथ, अहोई अष्टमी और दीपावली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने अपनी छापेमारी कार्यवाही शुरु करते हुए तेज कर दी है। खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज शहर के हलवाई खाना, नजिहाई बाजार सहित कई बाजारों में छापेमार कार्यवाही किए जाने से दुकानदारों व व्यापारियों में भारी खलबली मच गई।
इस दौरान खाद्य विभाग की टीम द्वारा कूट्टू के आटे, मेवा और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गये। सैंपलिंग के दौरान वहां कुछ व्यापारी नेता भी आ गए। उनसे टीम की नोकझोंक भी हो गई। इस पर भी हंगामे के बीच टीम की कार्यवाही जारी रही। अधिकारियों का कहना था कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि खाद्य पदार्थों में यदि किसी तरह की कोई मिलावट पाई जाए तो सख्त कार्यवाही की जाए।
इधर खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही की जानकारी मिलने पर कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और इन व्यापारियों में खलबली मच गई। कुछ दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चले गए। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना था कि मिलावट खोरी के खिलाफ उनकी यह कार्यवाही जारी रहेगी।