नगर पंचायत में करीब इक्कीस दिन से अपनी समस्याओं को लेकर कामबंद हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों में धर्म के प्रति आस्था जागी तो वह दो दिन के लिए काम पर लौट आए। मगर उनकी हडताल समस्या समाधान होने तक दो दिन के बाद फिर जारी रहेगी।
रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य सभ्रांत लोग हडताल कर रहे सफाई कर्मचारियों के पास पहुंचें और मानवता का पाठ पढाते हुए उन्हेंे श्री रामलीला के दौरान निकलने वाली श्रीराम बारात केे निकाले जाने के कारण शहर में सफाई के लिए मना लिया। वहीं सफाई कर्मचारियों ने भी कहा कि उनकी मांगे जब तक पूरी नहीं होती तब तक वह हडताल पर बैठे रहेंगे। तभी पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरीशंकर वाष्र्णेय ने कहा कि यदि सफाई कर्मचारियों के खाते में एक सेलरी और साठ प्रतिशत पैसा आ जाता है तो हडताल को समाप्त कर दिया जाएं वहीं चेयरमैन राजीव वाष्र्णेय ने अपनी विवशता दिखाते हुए कहा कि जो अव्यवस्थायें पंद्रह वर्ष से बिगड गई हैं उनको एक वर्ष में पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि नगर विकास अधिकारी, मंत्री और जिलाधिकारी को भी वह सासनी की समस्याओं से अवगत करा चुके हैं। चेयरमैन ने कहा कि दो दिन में वह एक सेलरी और उनके खाते में पहुंचा दी जाएगी। वहीं सफाई कर्मचारी मजदूर कांग्रेस के अशोक चैहान ने कहा कि मानवता को देखते हुए जनहित में वह सफाई कार्र के लिए अपनी हडताल समाप्त कर रहे हैं मगर उनकी मांगों को दो दिनो में पूरा नहीं किया गया, हमारे खातें में पैसा नहीं आया तो वह पुनः कामबंद हडताल पर चले जायेगे। जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन की होगी। इस आश्वासन पर सफाई कर्मचारियों ने नगर में सफाई कार्र शुरू कर दिया। इस दौरान महेश वाष्र्णेय, वकील वाष्र्णेय, ममतेश वाष्र्णेय, प्रवीन वाष्र्णेय, सुरेन्द्र वाष्र्णेय, सुनील वाष्र्णेय, प्रदीप बाल्मीक, अशोक चैहान, हरीशंकर, राजेश कुमार, निक्की, नीलम, गीता, रामवीर, आकाश, सोनू, पवन, वीरीसिंह, अनिल, कविता, पूजा, रजनी, कौशल, प्रमोद, दीपक, कुलदीप, सुरजीत, दयाचंद, नीरू, सूरजमुखी, शारदा, मंजू, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm