करीब एक सप्ताह से अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस अपनी सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद हडताल पर हैं। कई बार वार्ता होने के भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है, इससे आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत पर ईओ और चेयरमैन का पुतला दहन किया।
मंगलवार को पुतला दहन से पूर्व सफाई कर्मचारियोयं ने बताया कि सफाई कर्मचारी कोविड काल में किए गये कार्र का भुगतान मांग रहे हैं, साथ ही उनकी अन्य मांगे भी हैं। जिसे पूरी न होने पर सफाई कर्मचारियों ने काम बंद हडताल कर दी है। इससे शहर में काफी गंदगी फैल रही है। वहीं नगर पंचायत अधिकारी कुंभकरणीय नींद में सफाई मजूदरों की मांगों को पूरा करने का विचार भी नहीं कर रहे है। जिससे सफाई मजदूरों में भारी आक्रोश है। उधर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से कस्बे की सफाई व्यवस्था चैपट हो गई। कस्बे के बाजारों और चैराहों पर गंदगी के जगह-जगह ढेर लग गए। सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने सासनी नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके पुतले दहन किए। अपना आक्रोश जताते हुए सफाई मजदूरों ने बताया कि उनकी सत्रह सूत्रीय न्यायउचित मांगे हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर उन्होनें नगर पंचायत के सामने ईओ और चेरमैन का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदीप बाल्मीक, अशोक चैहान, हरीशंकर, राजेश कुमार, निक्की, नीलम, गीता, रामवीर, आकाश, सोनू, पवन, वीरीसिंह, अनिल, कविता, पूजा, रजनी, कौशल, प्रमोद, दीपक, कुलदीप, सुरजीत, दयाचंद, नीरू, सूरजमुखी, शारदा, मंजू, आदि तमाम सफाई कर्मचारी आंदोलन में शामिल हैं।
–
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm