सिकंदराराऊ। जान से मारने तथा दुकान बंद कराने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए विकलांग युवक ने कोतवाली में सभासद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उदय प्रकाश पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी लाला का नगला जी०टी रोड ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि मैं आतिश वाजी की दुकान चलाता हूं तथा पैर से विकलांग हूं। वहीं ललित कुमार सभासद पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी उपरोक्त जो कि स्वंय भी आतिशबाजी की दुकान चलाता है। आए दिन मुझको मेरी दुकान बन्द कराने व जान से मारने की धमकी देता हैं। वहीं 14 मई को समय करीब शाम 8 बजे उक्त ललित कुमार मेरी आतिशबाजी की दुकान के अन्दर आया और गन्दी गन्दी गाली गलौज देते हुए मेरे साथ मारपीट करने को अमादा हो गया और उसने मेरे साथ हाथापाई भी की । जिसकी वीडियो रिकोर्डिंग सी.सी.टीवी कैमरे मे कैद है। कोतवाली पुलिस ने विकलांग युवक की तहरीर पर नामजद सभासद ललित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है तथा मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm