विद्युत करंट से युवक की मौतःमचा कोहराम हसायन-30 मई। कस्बा के मौहल्ला जाटवान में कल देर शाम विद्युत करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया और मोहल्ले में मातम पसर गया।
कस्बा के मौहल्ला जाटवान निवासी राजेश कुमार पुत्र जयपाल सिंह सेहरा उर्फ शेर सिंह उम्र 42 वर्ष मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था । कल देर शाम को राजेश मजदूरी करने के बाद अपने घर पर लगे समरसेबल से नहा रहा था। राजेश ने नहाने के बाद समरसेबल के तार निकालने का प्रयास किया। उसी दौरान राजेश करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई । आनन फानन में मामले की सूचना बिजली घर को देकर आपूर्ति बंद कराई।
घायल राजेश को विद्युत तार से छुड़ाकर उपचार के लिए सीएचसी ले गए । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनांे का रो-रोकर बुरा हाल है । मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm