गांव पढील में पशुओं के लिए बुर्जी से भूसा निकालने गये ग्रामीण की बुर्जी के ढह जाने से भूसे में दबकर मौत हो गई। जिससे ग्रामीण के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मृतक के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव पढील निवासी पचपन वर्षीय ऋषि पाठक पुत्र चंद्रपाल पाठक पशुओं के लिए बुर्जी में से भूसा निकालने गया था। बताते हैं कि जैसे ही वह बुर्जी से भूसा निकालने लगा वैसे ही बुर्जी का भूसा नीचे ढह गया। जिससे रिषी पाठक भूसे में दब गया। जानकारी होने पर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौडे और भूसे में दबे रिषी को बाहर निकालना शुरू किया मगर तब तक दम घुटने के कारण रिषी ने दम तोड दिया। रिषी की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड जुट गई हर किसी की आंख मे आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। थोडी जान होने की आशंका को लेकर परिजन रिषी को आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
भूसे की बुर्जी में दबकर ग्रामीण की मौत, पोखर में मिला ओमप्रकाश का शव
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email