सिकंद्राराऊ-13 मार्च। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौली कला के निकट मंगलवार की रात्रि को एक बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रॉला ने टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
गांव पोरा निवासी राघवेंद्र पुत्र राजपाल सिंह उम्र 27 वर्ष मंगलवार की रात्रि को बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही बाइक सवार युवक गांव जिरौली कला के समीप पहुंचा तभी एक ट्रॉला के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी । जिससे मौके पर राघवेंद्र की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। युवक की मौत से परिजनांे में हा हा कार मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है । युवक की मौत से परिजनांे का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक राघवेंद्र मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार को वह जनपद कासगंज के अमांपुर से बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस आ रहा था। मृतक अपने पीछे तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया। घटना से गांव में मातम पसर गया। इस दौरान घटना को अंजाम देकर वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से भाग गया ।
लेटेस्ट न्यूज़
जुए में दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे एवं हुआ पथरावःआधा दर्जन हुए घायल
December 6, 2024
6:24 pm
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतःआरोप
December 4, 2024
6:46 pm
62 वर्षीय वृद्ध ने 8 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
December 4, 2024
6:25 pm
पिता ने बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की कराई रिपोर्ट दर्ज
December 4, 2024
6:08 pm