गांव लुटसान में बुधवार को हुई बारिश में एक ग्रामीण के घर की छत भरभराकर गिर गई। जिसमें घर की एक महिला छत के मलबे मंे दब गई। अथक प्रयासों से लोगों ने मलबे से महिला को निकाला और उसका उपचार कराया।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव लुटसान में गांव तलवार की पत्नी राजवती और उसका पुत्र हरकेश परिवार के साथ बुधवार की शाम खाना खाकर सोने की तैयारी मे थे, तभी बारिश के कारण घर की छत भरभराकर गिर गई। जिसमें मां बेटा छत के मलबे में दब गये। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण तलवार के घर की ओर दौडे जहां मलबे में दबे मां बेटा को अथक प्रयास कर निकाला गया। और उन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गये। जहां उनका उपचार किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहंुचकर मौका मुआयना कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को अग्रेसित की है।