आगरा अलीगढ़ रोड स्थित हाइवे स्थित गांव बरसें के निकट एक कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। जिससे कार में आग लग गई। जिसमें कार चालक बा-बाल बच गया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल ने बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात गिजरौली हाथरस से एक बलेरो कार अलीगढ की ओर जा रही थी। जिसे सुमित कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी गिजरोली चला रहा था। बताते हैं कि जैसे ही कार गाव बरसें के निकट पहुंची वैसे ही वह अनियंत्रित होकर सडक के किनारे पेड से टकरा गई। पेड से टकराते ही कार में आग लग गई। आनन-फानन में कार चालक किसी प्रकार कार से बाहर आया और फोन से दमकल एवं पुलिस को सूचना दीं सूचना पाकर पुलिस एवं दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गये और कार में लगी आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना में जनहानि नहीं हुई।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm