Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 1:04 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

पीपल का पेड गिरा बिजली खंबे टूटे डूबा गांव अंधेरे में

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गुरूवार की शाम तेज आंधी के साथ आई बारिश के दौरान गांव रूदायन में करीब एक सौ वर्ष से पुराना पीपल का पेड जड से उखडकर एक ग्रामीण के घेरे की दीवार पर जा गिरा। जिससे ग्रामीण की दीवार टूट गई और घेर के सामने दो मकानों की रैलिंग आदि टूट गये। साथ ही बिजली के खंबे तथा तार टूट जाने से गांव में अंधेरा छा गया।
बतादें कि गुरूवार की देर शाम आई आंधी ने सब तहस नहस कर दिया। आंधी के कारण रास्ते में लों का चलना मुश्किल हो गया। अपने गंतव्य को जाने वाले लोगों को पेड की छांव या मार्ग में पडने वाले नलकूप आदि की शरण लेनी पडी। वहीं गांव रूदायन में करीब एक सौ वर्ष से पुराना पीपल का पेड जड सहित टूटकर गिर गया। जिसने दो मकान और एक घेर क्षतिग्रस्त हो गये। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण सहम गये कि पेड के नीचे दबकर कोई जनहानि न हो गई हो। यह देख ग्रामीणों की भीड जुट गई। इतनी ही देर में बिजली के पांच खंबे पेड गिरने से तारो में हुए खिंचवा के कारण गिर गये। और गांव में अंधेरा छा गया। आनन-फानन में विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी तो विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों ने खंबों तथा तारों मे ंदौड रहे कंरट से विद्युत विच्छेद किया। सुबह विद्युत विभाग की टीम गांव पहुंची और जाकर विद्युत तारों और खंबों को लगाने का कार्य युद्धस्तर से शुरू कर दिया। वहीं ग्रमीणों के सहयोग से टूटकर गिरे पीपल की शाखाओं को काटकर एक ओर हटाया तब जाकर गांव में आने जाने वाले लोगों के लिए मार्ग सुचारू हुआ।
पूरी रात रहा अंधेरा इन्वेटर भी हुए बेजान
रात्रि में आंई आंधी और पीपल के पेड के साथ बिजली खंबों के गिरने के कारण गांव रूदायन अंधेरे में डूब गया। वहीं सुबह लोगों को पीने के पानी और अन्य कार्यों के लिए विद्युत न होने के कारण तरसना पडा। लोगों ने अपने लिए तो हैंडपंप आदि से पानी निकाल लिया मगर पशुओं को गांव से दूर नलकूपों पर पानी पिलाकर लाना पडा। वहीं लोगों को नहाने आदि के लिए भी पानी हैंडपंप और नलकूपों की सहायता लेनी पडी तब जाकर अपने कामकाज के लिए निकले। विद्युत न होने के कारण रातभर लोगों को मच्छरों से युद्ध करना पडा। वहीं इन्वेटर भी दम तोड गये तो लोगों को खुली छत पर जाकर सोना पडा।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर