आगरा अलीगढ रोड कोतवाली चैराहे के निकट यश बैंक के सामने एक सिलेंडर भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे सडक पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। दमकलकर्मियों ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
सोमवार का मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूपी- 81 बीटी- 0987 को चालक सुरेश चंद्र शर्मा पुत्र रोशनलाल शर्मा निवासी मालिन गली कोतवाली हाथरस कोसी से भरे गैस सिलेंडर उतारकर खाली गैस सिलेंडर लादकर गंतव्य की ओर जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही ट्रक कोतवाली चैराहे से थोडी दूरी पर यश बैंक के पास पहुंचा तो उसके पिछले हिस्से में आग लग गई। इसकी जानकारी जब चालक को हुई तो उसने ट्रक को सडक के किनारे लगा दिया। ट्रक में लगी आग देखकर आस-पास के दुकानदार और राहगीरों में खलबली मच गई। किसी प्रकार सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। सूचना पाकर दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि ट्रक में गैस सिलेंडर भरे हुए नहीं थे। और आग पर फौरी कार्रवाई करते हुए दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया, वर्ना कोई बडा हादसा हो सकता था।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm