अलीगढ की ओर से आ रही बुलेट बाइक असंतुलित होकर पराग डेयरी के निकट खडी एक बस में जा घुसी जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बुधवार को अलीगढ की ओर से एक बाइक पर सवार सौरभ पुत्र रामकिशन, सचिन पुत्र हरीओम, सोनू पुत्र रघुराज निवासी पपलोई बरला हाथरस की ओर जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही बाइक पराग डेयरी के निकट पहुंची तो सामने सडक पर आए जंगली जानवर को बचाने के प्रयास में बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक पर सवार सडक पर गिरकर घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को ऐंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल हाथरस भिजवाया। जहां उनका उपचार जारी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm