सासनी- 13 मार्च। गांव जरैया में एक युवक को करीब एक सप्ताह पूर्व उसकी बहन की शादी के दौरान आवारा कुत्ते ने काट लिया था। कुत्ते के काटने के बाद किसी कारणवश एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवा सका। जिससे युवक में कुत्ते के लक्षण दिखाई देने लगे तो परिजन उपचार के लिए युवक को जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे अलीगढ रेफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जरैया में धीरेश पुत्र देवदत्त के घर में पांच मार्च को चचेरी बहन की शादी थी। छह मार्च को शादी समारोह में विदाई के दौरान एक आवारा कुत्ते ने धीरेश के पैर में काट लिया। युवक शादी समारोह के समापन में व्यस्त होने के कारण एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवा पाया। 12 मार्च को करीब एक सप्ताह बाद युवक के अंदर कुत्ते जैसे लक्षण दिखाई देने लगे। युवक कुत्ते की तरह घुर्राते हुए परिजनों को काटने के लिए दौड़ा। घर में मौजूद लोगों में यह देखकर भगदड़ मच गई। आनन-फानन में परिजनों ने युवक का मुंह बन्द कर रस्सी से हाथ-पैर बांधा और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक की हालत को गंभीर देखते हुए परिजनों को अलीगढ़ जे. एन.मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट न्यूज़
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm
कुत्ता काटने के एक सप्ताह बाद युवक में दिखे लक्षण
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email