आगरा अलीगढ रोड स्थित मां कंकाली मंदिर के निकट एक कैंटर असंतुलित होकर खडे वाहन से टकरा गया। जिससे चालक की उपचार को ले जाते वक्त मौत हो गई। चालक की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार हाथरस के सिकंद्राराऊ के गांव रामपुर बस्तर खास निवासी वीरपाल सिंह का पुत्र बाॅबी गुरूवार की देर शाम आयशर कैंटर यूपी 80सीटी 6070 में आगरा से सामान लादकर जनपद सहारनपुर जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह सासनी के कंकाली मंदिर के निकट पहुंचा वैसे ही कैंटर असंतुलित होकर सामने खडे अन्य वाहन से जा टकराया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को उपचार हेतु ऐंबुलेस के जरिए जिला अस्पताल हाथरस भेजा जहां रास्ते में ही चालक बौबी ने दम तोड दिया। बौबी की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतक के पिता ने घटना की सूचना कोतवाली सासनी में पुलिस को दी है।
लेटेस्ट न्यूज़
बहलाफुसला कर नामजद ले गये बेटी को
September 8, 2024
5:56 pm
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
असंतुलित होकर खडे वाहन से टकराया कैंटर चालक की मौत
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email