खेरिया तिलौठी मार्ग पर अचानक बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे बाइक पर सवार चालक सहित तीन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जेएन मेडिकल अलीगढ रेफर किया गया है।
शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव तिलौठी निवासी बूटीराम का पुत्र सूरजपाल किसी काम से गांव खेरिया गया था। वहां से उसके साथ सूरजपाल का साला प्रशांत और ससुर नारायण सिंह भी बाइक पर साथ चल दिए। बताते हैं कि जैसे ही वह गांव खेरिया से कुछ दूर चला तभी उसकी बाइक अचानक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गये। मौजूद लोगों ने घटना की सूचना ऐंबुलेंस को दी। सूचना पाकर ऐंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से ऐंबुलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने घायलों को उपचार के लिए अलीगढ रेफर कर दिया।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm