Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 9:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर: 1 की मौतः1 घायल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-5 मार्च। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। उक्त दोनों एक वैवाहिक कार्यक्रम में से वापस अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
बताया जाता है सादाबाद क्षेत्र के गांव मढाका निवासी करीब 28 वर्षीय अनिल पुत्र चरण सिंह और मुरसान क्षेत्र के गांव भकरोई निवासी गिरीश एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गांव नयाबांस आए थे। रात्रि 12 बजे के करीब जब यह दोनों बाइक से वापस जा रहे थे तो आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे के बाईपास के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। उक्त घटना में अनिल की मौके पर मौत हो गई और गिरीश घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और इन्हें जिला अस्पताल लेकर आयी। वहां अनिल को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोग भी वहां आ गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुर्घटना के बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया है। मृतक दिल्ली में क्रोकरी का काम करता था।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर