हाथरस-3 अगस्त। आज सेंट जॉन्स स्कूल मोहनगंज में प्री-प्राइमरी विंग का ग्रीन डे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे सभी बच्चों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अधिकतर बच्चे व शिक्षिकायें हरे रंग के परिधान में स्कूल आये। छोटे छोटे बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये तथा वे हरे रंग से संबंधित क्राफ्ट बनाकर लाये। इसके साथ साथ शो एंड टेल प्रतियोगिता भी करायी गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती सुचेता जॉन ने सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया और बताया कि पेड़ंांे से ही वायु प्रदूषण होता है। इसलिए हमको पेड़ों को नहीं काटना चाहिए तथा वृक्षारोपण करने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर विपिन सिंह, मीरा पाठक, मेघना अग्रवाल, कशिश, सुनीता वर्मा, ऋतिका कुलश्रेष्ठ, सोनम सिंह, रेनु गुप्ता, छाया गौड, शुभी उपाध्याय, ओमवती, दीपशिखा आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।