Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 5:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिले में अन्नपूर्णा भवन माॅडल राशन दुकान का सीएम ने किया लोकार्पण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 

हाथरस-2 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लोकभवन सभागार लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का लोकार्पण किया गया। जिसके क्रम में प्रदेश की 1100 नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का भी जनपदों में लोकार्पण किया गया। जनपद के विकास खण्ड मुरसान की ग्राम पंचायत खुटीपुरी में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराया गया।
परियोजना निदेशक राजेश कुमार कुरील ने ग्राम पंचायत खुटीपुरी के उचित दर विक्रेता वीरपाल सिंह को नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) की चाबी सौंपी तथा कार्डधारकों को अवगत कराया कि सी.एस.सी. जनसेवा केन्द्र पर मिलने वाली सुविधायें जैसे-आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि अब मॉडल उचित दर दुकान पर मिलेंगी। जिनसे ग्राम पंचायत के व्यक्तियों को अपने उपरोक्त ऑनलाइन कार्यों हेतु ग्राम पंचायत के बाहर दूर तहसील अथवा मुख्यालय पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी।


जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने अवगत कराया कि मॉडल उचित दर दुकान पर जनरल स्टोर पर मिलने वाली रोजमर्रा की वस्तुयें भी उपलब्ध रहेंगी, जिन्हें कार्डधारक अपनी इच्छानुसार उचित दर विक्रेता से बाजार मूल्य पर खरीद सकता है तथा उचित दर विक्रेता की दुकान निरस्त होने पर नए उचित दर विक्रेता के चयन के बाद भी दुकान यही रहेगी। उन्होनें यह भी अवगत कराया कि अगले महीने जनपद की सभी उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों को स्थापित किया जायेगा जो कि ऑनलाइन सिस्टम से कनेक्ट होंगी, जिससे घटतौली की सम्भावना शून्य हो जायेगी और राशनकार्ड धारकों को उनका पूरा खाद्यान्न प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में राजेश कुमार कुरील परियोजना निदेशक, धु्रवराज यादव जिला पूर्ति अधिकारी, सुरेश सिंह खण्ड विकास अधिकारी मुरसान, नायब तहसीलदार सदर, मनोज कुमार ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर व आपूर्ति विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर