Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 6:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिलाधिकारी ने पक्षियों के जीवन बचाने की कि अपीलःछतों पर भरकर रखें रोजाना स्वच्छ जल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-5 जून। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार जिले का तापमान 48 डिग्री के आस-पास चल रहा है। अधिक तापमान के कारण आम जनमानस के साथ-साथ पशु-पक्षी सभी जीवों का जीना दूभर हो रहा है तथा उनके पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। कई जनपदों एवं प्रदेशों से गर्मी के कारण मरने की सूचना भी प्राप्त हो रही हैं। ऐसी स्थिति में पक्षियों को गर्मी से बचाव हेतु पानी की व्यवस्था करना परम आवश्यक है जिससे कि पशु-पक्षियों को गर्मी से बचाया जा सके।
इसलिये मैं अर्चना वर्मा जिलाधिकारी हाथरस ने जनपद हाथरस की जनता एवं समस्त विभागीय अधिकारियों, कार्यालयाध्यक्षों से अपील करती हूँ कि पक्षियों को लू से बचाव हेतु आप सभी अपने-अपने घरों तथा कार्यालयों के बाहर एवं छतों पर मिट्टी के पात्रों में पीने के पानी की व्यवस्था करते हुए, उसमें प्रतिदिन स्वच्छ जल भरें, जिससे कि पशु-पक्षी पानी पी सकें एवं गर्मी से अपना बचाव कर सकें। आशा है कि आप सभी मिलकर इस पुनीत कार्य को बढचढ कर आज से ही प्ररम्भ करेंगे और गर्मी से प्रभावित पशु पक्षियों को बचाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेगे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर