हाथरस-3 जून। सीएम योगी के आदेशों के बाद भी विद्युत विभाग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति न मिलने के चलते लोग पानी के लिए भी परेशान हैं।
स्थिति यह है कि बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं के साथ साथ भीषण गर्मी मे लोगों को पानी की आपूर्ति देने वाले जलकल विभाग को भी विधुत आपूर्ति देने मे असफल साबित हो रहा है। रविवार को वाटर वक्र्स क्षेत्र स्थित जलकल विभाग को विधुत आपूर्ति देने वाले ट्रांसफार्मर मे फोल्ट हो जाने के चलते क्षेत्रीय लोगों को बूंद बूदं पानी के लिए तरसना पड़ा। जलकल विभाग द्वारा इसकी शिकायत वाटर वक्र्स बिजली घर पर भी की गयी, लेकिन तमाम आग्रह करने के बाबजूद भी बिजली घर पर तैनात अधिकारी एसडीओ व जेई न तो संतोष जनक जबाब देते हैं और न ही फोन उठाते हैं। अपने फोनों को बिजी मोड़ पर डालकर रखते है। शाम को पानी की सप्लाई देने के समय तक विद्युत लाइन ठीक नहीं कराई जा सकी। तेज धूप और 48 डिग्री की तपन झेल रहे लोगों को पीने के पानी के साथ घरेलु कामकाज के लिए भी पानी नहीं मिल पाया। दैनिक जरूरतों के लिए भी लोगों को पानी के टैंकर से गुजारा करना पड़ा।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm
जलकल विभाग को नहीं मिली विद्युत आपूर्तिःपानी को तरसे लोग
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email