एसडीएम व कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर गायों को भिजवाया गौशाला
सिकंदाराराऊ। एटा रोड स्थित गांव नगला ढक के जंगल में मंगलवार को गाै भक्तों ने खुले में चरती गायों का झुंड देख गौ तस्करी को लेकर चारों तरफ सूचना कर कर दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं कोतवाली प्रभारी ने मामले की जांच के बाद गायों को गाड़ी में भरकर गौशाला भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
मंगलवार की दोपहर को गांव नगला ढक के जंगल में करीब साठ ,सत्तर गायें चर रही थी। कुछ गौ भक्तों ने देखा कि इतनी संख्या में यहां गायें कैसे आ गयी। उन्हे लगा कि कहीं से इन गायों को गौकशी के लिये एकत्रित न किया गया हो । गौ भक्तों द्वारा मामले की सूचना चारों तरफ प्रसारित कर दी गई। सूचना पर एसडीएम राजबहादुर सिंह एवं कोतवाल आशीष कुमार सिंह मौके पर गए । जहां उन्होंने पाया कि वास्तव में गायें चर रही थी। लेकिन गायों के साथ राजस्थानी महिला पुरूष भी थे।उन्होंने बताया कि चारे की कमी के चलते अक्सर हर वर्ष वे गायों को यहां चराने आते हैं।गाय चराने के साथ वे इन गायों का दूध बेच अपना पेट पालते हैं। किसान अक्सर खाली खेत में उनकी गायों को ठहराते हैं । क्यों कि रात भर में गायों के द्वारा किये गए गोबर से वे खाद बनाते हैं। प्रकरण को लेकर गौक्तों द्वारा कार्यवाही की मांग के मददेनजर कोतवाली पुलिस ने गायों को गाड़ी के द्वारा गौशाला भिजवा दिया। इस सम्बंध में एसडीएम राजबहादुर ने बताया कि गायें तो करीब साठ सत्तर की संख्या में थी। लेकिन शक के आधार पर गायों को गौशाला भेज मामले की जांच कराई जा रही है।