सासनी तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दर्जनभर मंत्रियों के नाम एक ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके स्टेनो को सौंपा है।
गुरूवार को जिलाध्यक्ष राजकुमार कौशिक के नेतृत्व एवं उमाशंकर बांगड के संचालन में स्टेनों को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि भाकियू के दिल्ली में धरनों के समय केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम मूल्य खरीद कानून बनाने की बात कही थी जो अभी तक पूरी नही की गई है। अग्निवीर सैनिकों को पूर्ण कालिक बनाकर बेरोजगारी हटाएं। उत्तर प्रदेश में ग्रामीण अंचलों में टूटी पडी डाबर व सीमेंटेड सडकें अतिशीघ्र ठीक कराई जायें स्मार्ट मीटर बिजली बिल दूना दे रहे हैं सही मीटर रीडिंग बिल जारी किए जायें। ज्ञापन में कहा है कि आंगनबाडी, रसोईया, आशा कर्मचारियों का 12 हजार प्रतिमाह मानदेय किया जाए। गरीबों की पेंशन तीन हजार रूपये प्रतिमाह की जाए। तहसील के गांव जलालपुर में खेलकूद मैदान बनाया जाय बिजली कटौती से किसान व जनता भारी परेशान है जिस प्रकार बिल वसूली की जाती है उसकी प्रकार बिजली आपूर्ति ठीक प्रकार दी जाए। ज्ञापन देने वालों में चैधरी हरपाल सिंह, नगेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, श्रीपाल सिंह, हरेन्द्र सिंह, रामबाबू कौशिक, उमाशंकर बांगड, प्रदीप उपाध्याय, पवन चैधारी, रामखिलौनी, रामप्रकाश, गिर्राज सिंह, आदि मौजूद थे।