Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 10:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

12वीं के छात्र की मिली लाशःकोहराम

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-29 फरवरी। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के पुरा रेलवे स्टेशन के पास एक इंटरमीडिएट के छात्र की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के शव की पहचान होने के बाद उसके परिवार के लोग भी आ गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छात्र की मौत को लेकर लोगों में आत्महत्या की भी चर्चाएं हैं।
बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन और पोरा रेलवे स्टेशन के मध्य कल देर शाम को एक युवक का शव मिला था। इसकी सूचना रेलवे प्रशासन ने हाथरस जंक्शन कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब 21 वर्षीय मृतक के शव के पास उसका मोबाइल फोन भी था जो कि टूटी अवस्था में था।पुलिस ने मोबाइल फोन में लगी सिम के आधार से नंबर से संपर्क किया तो मृतक की पहचान 21 वर्षीय अर्जुन पुत्र मुकेश निवासी वसुंधरा थाना अवागढ़ जिला एटा के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया तो परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए।
बताया जाता है परिवार के लोगों ने बताया कि अर्जुन इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा था। परीक्षा के दौरान भूलवश उसका 23 फरवरी को नागरिक शास्त्र का पेपर छूट गया था। वह गांव से ही परीक्षा दे रहा था।इसी से वह परेशान था और 27 फरवरी की रात में अपने घर से एकाएक गायब हो गया था। उसके बाद अगले दिन उसकी पुरा रेलवे स्टेशन के पास लाश मिली है। छात्र द्वारा ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लेने की चर्चाएं हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर