आगरा अलीगढ रोड पर अज्ञात स्कार्पियो चालक एक बेगन आर चालक की कार और उसका जरूरी सामान तथा नगदी लूट ले गये। जिसकी शिकायत पीडि ने कोतवाली में की है।
मंगलवार को अपनी शिकायत में जिला बुलंदशहर के पिसौला स्याना निवासी मोहित पुत्र मदन सिंह त्यागी। अपनी बेगन आर कार में सवार होकर किसी काम से अलीगढ की ओर से आगरा की ओर जा रहे थे। अलीगढ पार करने के बाद उनके मित्र का फोन आया जिस पर बात की ओर थोडी दूर चलने के बाद एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक ली पीडित ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद जैसे ही वह आगे बढा वैसे ही एक स्कार्पियो कार ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पीडित ने तहरीर में बताया कि जैसे ही वह गांव बरसै के निकट पहुंचा वैसे ही स्कार्पियो सवारों ने उनकी बैगनआर के सामने स्कार्पियो लगा दी और तमंचे के बल पर मोहित को कार से नीचे उतारकर एक लैपटाॅप, एक मोबाइल, तीन हजार रूपये और बैगनआर कार को लूटकर ले गये। घटना के बाद राहगीरों और ग्रामीणों की भीड जुट गई। किसी प्रकार पीडित कोतवाली पहुंचा और आपबीती पुलिस को बताई। पुलिस ने घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए वायरलैस द्वारा घटना की सूचना अन्य थानों को दी। मगर कार सवारों का कोई पता नहीं चला। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है वहीं पीडित ने स्कार्पियों में सवार लुटेरों की संख्या चार बताई है।
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm