Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

स्कार्पियो सवारों ने लूटी बेगनआर एवं नगदी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आगरा अलीगढ रोड पर अज्ञात स्कार्पियो चालक एक बेगन आर चालक की कार और उसका जरूरी सामान तथा नगदी लूट ले गये। जिसकी शिकायत पीडि ने कोतवाली में की है।
मंगलवार को अपनी शिकायत में जिला बुलंदशहर के पिसौला स्याना निवासी मोहित पुत्र मदन सिंह त्यागी। अपनी बेगन आर कार में सवार होकर किसी काम से अलीगढ की ओर से आगरा की ओर जा रहे थे। अलीगढ पार करने के बाद उनके मित्र का फोन आया जिस पर बात की ओर थोडी दूर चलने के बाद एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक ली पीडित ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद जैसे ही वह आगे बढा वैसे ही एक स्कार्पियो कार ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पीडित ने तहरीर में बताया कि जैसे ही वह गांव बरसै के निकट पहुंचा वैसे ही स्कार्पियो सवारों ने उनकी बैगनआर के सामने स्कार्पियो लगा दी और तमंचे के बल पर मोहित को कार से नीचे उतारकर एक लैपटाॅप, एक मोबाइल, तीन हजार रूपये और बैगनआर कार को लूटकर ले गये। घटना के बाद राहगीरों और ग्रामीणों की भीड जुट गई। किसी प्रकार पीडित कोतवाली पहुंचा और आपबीती पुलिस को बताई। पुलिस ने घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए वायरलैस द्वारा घटना की सूचना अन्य थानों को दी। मगर कार सवारों का कोई पता नहीं चला। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है वहीं पीडित ने स्कार्पियों में सवार लुटेरों की संख्या चार बताई है।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर