Explore

Search
Close this search box.

Search

October 5, 2024 8:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने पर सवर्णों ने दी कोतवाली में तहरीर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गांव बसगोई के माजरा नगला बाग निवासी एक जाति विशेष युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडीओ में पुरुष को बाबा साहब एवं एक महिला को एक साथ एडीटिंग पुरुष के फोटो पर जाटव एवं महिला के फोटो पर पांडतनी लिख कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, इसी तरह उस युवक ने ठाकुर लिखकर एक अन्य बीडीओ वायरल कर दी। इसके बाद युवक ने एक के बाद एक कई आपतिजनक एवं समाज विरोधी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसकी शिकायत कोतवाली में की है।
शुक्रवार को युवक द्वारा आपत्तिजन वीडियो वायरल करने पर लोग शिकायत करने युवक के घर पर गए और स्वजनों को उसकी हरकत के बारे में बताया और पोस्ट को डिलीट कर दिया। उस समय मामला शांत हो गया लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से उस युवक ने आपतिजनक पोस्ट कर वायरल कर दी। जिससे आस पास गांव के ठाकुर एवं ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। आक्रोश जताते हुए भारी संख्या में में महिला एवं पुरुष कोतवाली पहुंचे और उक्त युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे। वहीं दूसरी ओर उस युवक के पक्ष में भीम आर्मी के युवक आ गए। दोनों पक्ष में कोतवाली के बाहर काफी नोंक झोंक भी हुई, पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान ठाकुर एवं ब्राह्मण समाज के लोगो युवक पर कार्यवाही को लेकर अड़े रहे। फिलहाल कोतवाली पुलिस का कहना है दोनों पक्ष के लोगों को विभिन्न धाराओें में पावन्द किया गया है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि बसगोई के माजरा नगला बाग निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर दिया था, जिससे ठाकुर ब्राह्मण समाज में आक्रोश था। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी, मामले में दोनों पक्ष के लोगों को पावन्द किया गया है।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर