सिकंदराराऊ – थाना हसायन एवं कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर न्यायालय से वांछित चल रहे सात वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर शकील, सलीम पुत्रगण असगर निवासी मोहल्ला सराय उम्दा बेगम, लाल सिंह पुत्र वाचाराम निवासी गांव मलामई थाना सिकंदराराऊ , कुलदीप पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम कानऊ थाना हसायन,लट्टूरी पुत्र किशन लाल, एंथुनी पुत्र उदयवीर निवासी गण मोहल्ला जाटवान थाना हसायन , अर्जुन पुत्र रामचंद्र निवासी गांव पायदापुर थाना हसायन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । जहां से सातों वारंटियों को जेल भेज दिया गया । पुलिस के अनुसार सातों वारंटी काफी समय से न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे थे । न्यायालय द्वारा सातों आरोपियों के विरुद्ध वारंट जारी किए गए है ।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm