Explore

Search
Close this search box.

Search

September 14, 2024 12:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

सात वारंटी गिरफ्तार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ – थाना हसायन एवं कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर न्यायालय से वांछित चल रहे सात वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर शकील, सलीम पुत्रगण असगर निवासी मोहल्ला सराय उम्दा बेगम, लाल सिंह पुत्र वाचाराम निवासी गांव मलामई थाना सिकंदराराऊ , कुलदीप पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम कानऊ थाना हसायन,लट्टूरी पुत्र किशन लाल, एंथुनी पुत्र उदयवीर निवासी गण मोहल्ला जाटवान थाना हसायन , अर्जुन पुत्र रामचंद्र निवासी गांव पायदापुर थाना हसायन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । जहां से सातों वारंटियों को जेल भेज दिया गया । पुलिस के अनुसार सातों वारंटी काफी समय से न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे थे । न्यायालय द्वारा सातों आरोपियों के विरुद्ध वारंट जारी किए गए है ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर