मुहल्ला बिजलीघर में एक शराबी ने एक युवक को पीटकर घायल का दिया। घायल का उपचार सीएचसी में कराया है। वहीं पीडित ने शराबी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार मुहल्ला बिजलीघर कालोनी निवासी राकेश का पुत्र अन्नू कुशवाहा घर के पास खडा था। तभी नामजद शराबी आया और अन्नू को गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। विरोध करने पर शराबी ने अन्नू के हाथ में कुछ मारकर उसे घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर अन्नू के परिजन मौके पर आ गये। जिन्हें देखकर शराबी भाग गया। पीडित का उपचार सीएचसी में कराया है। वहीं पीडित ने घटना की तहरीर शराबी के खिलाफ कोतवाली में दी है।
लेटेस्ट न्यूज़
ट्रांसफार्मर खोलकर फैलाया आॅयल चोरी की काॅयल जेई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
September 6, 2024
7:28 pm
अज्ञात ने गुमराह कर गहने और नगदी ठगी
September 6, 2024
7:26 pm
चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल बाल अपचारी को लिया निगरानी में
September 5, 2024
6:54 pm
शराबी ने पीटकर युवक किया घायल
September 4, 2024
7:05 pm