कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार तथा एएसपी अशोक कुमार सिंह एवं सीओ रामप्रवेश राय के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड एवं अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान चैबीस घंटे पूर्व स्कार्पियो सवार बदमाशों द्वारा लूटी गई बैगनार सहित बदमाशो से हुई मुठभेड के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में पंजीकृत अभियोग के आधार पर जेल भेजा है।
गुरूवार को एएसपी अशोक कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक चैबीस सितंबर की को मोहित कुमार पुत्र मदन सिंह त्यागी निवासी किसौली स्याना जिला बुलंदशहर ने कोतवाली सासनी में तहरीर दी थी कि वह दिनांक तेईस सितंबर को अपनी वैगनार कार (यूपी13 बीएक्स 0902) से ऑफिस के काम से आगरा गया था। काम समाप्त करने के बाद वापस आते समय सासनी के ग्राम साठिया के निकट एक सफेद स्कॉर्पियो गाडी सवार लोगों ने अपनी गाडी उसकी गाडी के सामने लगा दी और उसके साथ मारपीट की व तमंचा दिखाते हुए ड्राइवर सीट पर बैठकर गाडी चलाते हुए ले गये। हनुमान चैकी से विजयगढ थाना क्षेत्र से करीब 15 किमी ग्राम दिहोली के जंगल में छोडकर उसकी बैगनार कार, लेपटॉप, मोबाइल व नगदी लूटकर भाग गये। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, तब उच्चाधिकारियों ने एक टीम का गठन किया और एसओजी टीम को भी इसकी सूचना दी। सूचना पर गठित टीम और एसओजी टीम सक्रिय होते हुए मुखबिरों को जाल बिछा दिया। साथ ही सीसीटीवी कैमरा पुटेज एवं अन्य साक्ष्य एकत्र किए। और स्कार्पियो सवार बदमाशो की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को दिनांक पच्चीस सितंबर की देर रात मुखबिर से सूचना मिली सासनी-मडराक रोड स्थित गांव द्वारिकापुर के निकट लूटी गई बैगनार एवं स्कार्पियो सहित बदमाश किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मुखबिर के बताए स्थान पर प्रस्थान किया। पुलिस जीप देखकर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर जानलेवा फायर झोंक दिया। जिससे पुलिस टीम के जवान बाल-बाल बचे तब पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई में फायरिंग की तो दो बदमशों को गोली लगी और घायल हो गये। पुलिस ने तीसरे बदमाश को अवश्यक बल प्रयोग कर दबोच लिया और तीनों को कोतवाली ले आई। जहां घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मुठभेड में दो बदमाश घायल हुए जब कि पुलिस द्वारा कांबिंग के दौरान बदमाशों के तीसरे साथी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से दो अवैध तमंचा व दो खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त 01 स्कॉर्पियो गाडी एवं अभियुक्त मिंटू की निशादेही से लूटी हुई वैगनार कार बरामद की है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कोतवाली में दर्ज अभियोग के आधार पर बदमाशों को जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि पकडे गये बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा पूछताछ में पूर्व मे भी जेल जाना इकबाल किया है। पूछताछ में बदमशों ने पुलिस को अपने नाम व पता आकाश तोमर पुत्र पप्पू निवासी जिला अलीगढ, सुरेश व मिन्टू पुत्रगण सत्यवीर निवासीगण पला साहिबाबाद थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ बताए हैं। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह, गिरीश चंद्र गौतम प्रभारी निरीक्षक एसओजी मय टीम के मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने सुनाई 2 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
October 7, 2024
8:27 pm
अपहरण कर हत्या के मामले में मिला आजीवन काराबास और जुर्माना
October 5, 2024
4:55 pm
सिकन्द्राराऊ हादसे के आरोपियों की की कोर्ट में पेशी
October 4, 2024
7:42 pm
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
लूटी गई बैगनार सहित पुलिस मुठभेड में तीन बदमाश गिरफ्तार , पुलिस ने मात्र चैबीस घंटे में बदमाशों से मुठभेड कर की सफलता हासिल
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email