Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 9:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

लुटसान के जंगलों में मिला युवती का रक्तरंजित शव मची खलबली

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गाँव लुटसान में करीब 25 वर्षीय युवती का शव मिलने से मची क्षेत्र में खलबली मच गई। युवती के शव की पहचान के लिए पुलिस ने शव को सडक के किनारे रखा मगर कोई पहचान नहीं हो सकी। हत्यारे ने युवती की नाक काटकर उसके चेहरे को ज्वलनशील पदार्थ से जलाकर युवती की पहचान छिपाने की कोशिश की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव लुटसान में लोग सुबह जंगलों को जा रहे थे। तभी उनकी निगाह गांव के ही रहने वाले कुँवरपाल के खेत में रक्त रंजित युवती के शव पर पड़ी तो गांव में खलबली मच गई। घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। यह खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, सीओ हिमांशु माथुर, प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह, मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, और उन्होंने फाॅरेंसिक टीम, एवं डाॅग स्क्वाईड टीम भी मौके बुला लिया। सभी टीमों ने अपने-अपने तरीके से जांच के हेतु नमूने लिए। हत्यारों के पगचिन्हों के भी निशानों का नमूना लिया गया। इधर-उधर हत्यारों की शिनाख्त के लिए माथापच्ची की मगर कोई सुराग नहीं लगा। उधर पुलिस ने मृतका के शव को खेत से बाहर निकालकर सडक के किनारे रख दिया, जिससे उसकी पहचान हो सके। मगर काफी देर तक शव की कोई पहचान नहीं हो सकी, तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को बहत्तर घंटों के लिए शिनाख्त हेतु फ्रीजर में रखा जाएगा। जिससे उसकी पहचान हो सके। वहीं एएसपी प्रकाश कुमार का कहना है कि मृतका की उम्र 25 से 27 वर्ष अनुमानित बताई है। महिला ने नीले रंग का सलवार सूट पहने हुए है, नाक में वाली, गले में एक ताबीज पहने है। महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई। चेहरा जलाकर पहचान मिटाने की भी कोशिश की है। मूलतः सारी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी कि हत्या कैसे की गई है।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर