सासनी विजयगढ रोड स्थित रेलवे स्टेशन के पुल से कुछ दूरी पर एक दुकान के निकट गोवंश के अवशेष मिलने से खलबली मच गई। गोवंश का या तो यहां कटान किया गया है या फिर इसे यहां फेंका गया है। यहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। दो थाने की पुलिस और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए। इनकी मौजूदगी में पशु चिकित्सक ने गोवंश अवशेष के सैंपल लिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं गोसेवक सौरभ ठाकुर पुत्र किशन पाल सिंह निवासी बांधनू ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
रविवार को कोतवाली में दी तहरीर में गौसेवक ने कहा है कि रेलवे स्टेशन के निकट पुल के पास एक मेडिकल की दुकान है। दुकान के पीछे घेर में कुछ गोवंश के अवशेषों को सुबह यहां पर रोड किनारे लोगों ने देखा कि गोवंश के अवशेष इधर-उधर बिखरे पड़े हुए हैं। इसकी जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तभी यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद, तथा अन्य हिंदूवादी दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये। तभी थाना हाथरस गेट प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राघव मय फोर्स के मौके पर पहुंच गई। सूचना पाकर सीओ रामप्रवेश राय सभी अधिकारियों ने मौका मुआयना कर लोगों से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। सूचना के बाद यहां पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने जांच हेतु गोवंश अवशेष के सैंपल लिए। लोगों ने यातायात अवरूद्ध करने का प्रयास किया तो पुलिस ने समझाया और इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया।
इनका कहना है।
तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। गोवंश अवशेश का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। – रामप्रवेश राय सीओ सिटी
लेटेस्ट न्यूज़
एंटी रोमियो टीम ने शोहादा किया गिरफ्तार
October 3, 2024
7:30 pm
दबंग प्रधानपति ने रास्ते में बनाया घर का चबूतरा
October 3, 2024
6:50 pm
बत्तीस क्वाटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 2, 2024
5:19 pm
दो बारंटी गिरफ्तार कर भेजे जेल
September 29, 2024
6:30 pm
रेलवे स्टेशन पुल के निकट मिले गोवंश के अवशेष, हिंदूवादियों में रोष मौके पर पहुंची पुलिस और हिंदूवादी, जुटी ग्रामीणों की भीड़, पशु चिकित्सक ने मीट का लिया सैंपल, पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email