विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 52 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
हाथरस-23 सितंबर। यदि करनी हो जन सेवा, रक्तदान ही है उत्तम सेवा। को चरितार्थ करते हुए जायंट्स परोपकार सप्ताह के अन्तर्गत छटवें दिवस पर बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रमुख आतिशबाजी उद्योगपति एल्बम व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी रेशु अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथियों एवं संस्था की सदस्यों द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई। सभी अतिथियों का अध्यक्ष दीप्ति व वाष्र्णेय ने पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रक्तदान करने वाले महादानियों को प्रमाण पत्र, उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कुल 52 यूनिट रक्तदान किया गया। समाजसेवियों द्वारा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। कुछ दंपतियों ने साथ में रक्तदान किया।
इस मौके पर समाजसेविका कृष्णा गुप्ता ने खुद तो रक्तदान किया, साथ में अपने परिवार के 5 और सदस्यों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह था । वह काफी खुश नजर आ रहे थे और सेल्फी भी ले रहे थे। बागला जिला अस्पताल की टीम ने जिला काउंसलर अरुण सूर्या के नेतृत्व मे गोपाल सिंह, कमलेश, हरीशचंद्र, सोनवीर, शमशेर खघन, कृपाशंकर ने विशेष सहयोग किया।
शिविर में जायंट्स फेडरेशन के स्पेशल कमिटी मेम्बर अशोक कुमार गोरई वाले, वाईस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित, एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय, जिला सचिव नवीन गुप्ता, संकल्प सेवा फाउंडेशन के संस्थापक अभिमन्यु भारद्वाज, सौरभ जैन, पारस गुप्ता, संचय गुप्ता, नवीन गुप्ता, अंशुल माहेश्वरी, गौरव जैन, तरुण शर्मा, गौरव भारद्वाज, अरविंद वाष्र्णेय फ्लोर मिल वाले, राजीव वाष्र्णेय घी वालों का विशेष सहयोग रहा। शिविर की व्यवस्था बनाने में अध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय, सचिव माधुरी वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष ऋतु वाष्र्णेय, कुसुम वाष्र्णेय, सीमा शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।